Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो सुकूं मिलता था तेरी गोद मे लेट कर, अब वो सुकूं

जो सुकूं मिलता था तेरी गोद मे लेट कर, 
अब वो सुकूं कहां...। 
बहुत भरी है थकावट आँखों मे.... 
पर थपकी से जो सुलाती वो माँ कहां। 
भूख मिटाने को खाना हैं, 
पर वो भूख अब हैं कहां....। 
बात होती हैं Mom सबसे, 
पर तुझसे बात करने जैसा मज़ा कहां। 
पूछते है हाल तो कई..., 
वो तेरी जैसी परवाह कहां। 
कहने को माँ तो हैं बहुत, 
सच तेरे बिन मै वो बेटा कहां। 
#Miss #You #Mom #Missing #Mom

#spark
जो सुकूं मिलता था तेरी गोद मे लेट कर, 
अब वो सुकूं कहां...। 
बहुत भरी है थकावट आँखों मे.... 
पर थपकी से जो सुलाती वो माँ कहां। 
भूख मिटाने को खाना हैं, 
पर वो भूख अब हैं कहां....। 
बात होती हैं Mom सबसे, 
पर तुझसे बात करने जैसा मज़ा कहां। 
पूछते है हाल तो कई..., 
वो तेरी जैसी परवाह कहां। 
कहने को माँ तो हैं बहुत, 
सच तेरे बिन मै वो बेटा कहां। 
#Miss #You #Mom #Missing #Mom

#spark