White कोई मोहब्बत में उदास होता हैं किसी के दिल में मोहब्बत का एहसास होता हैं कितनी खूबसूरत लगने लगती हैं हमारी ज़िन्दगी जब हमारे जीवन में सुख दुःख बाँटने वाला कोई खास होता हैं जो नसीबों में दूर , दिल के पास होता हैं एक दिन उसके लौट आने का विश्वास होता हैं आए हो दुनिया में कुछ कर के जाना ज़माने में अपना नाम बना के जाना कितना कुछ करते हैं हमारे माँ बाप हमको सिखाने के लिए यह जीवन बस अपनों की दुआ का अरदास होता हैं लिखता पाता हूँ अपने जज़्बात आप सबके सामने क्यूंकि मेरे मन में माँ सरस्वती जी का वास होता हैं जो रहते हैं अपनों से दूर , अपनी मोहब्बत के वास्ते उनके लिए हर पाल एक बहुत लम्बा वानवास होता हैं मौका मिलने पर दिखा देंगे इस दुनिया को अपना जौहर यही तो हमारे हुनर का साहस होता हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत का एहसास 💞💞 💞💞 मोहब्बत का विश्वास 💞💞 #good_night #Sethiji #12Nov #Trending