वक़ार माँ युहीं नहीं है खुदा सा जमीं पर, ये औलाद की खातिर हर दर्द सह जाती है, करके खुद को कुर्बान ये उसे नई जिंदगी दे जाती है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "वक़ार" "vaqaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है महिमा, गरिमा, रुतबा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है dignity, honour, prestige, reputation. अब तक आप अपनी रचनाओं में महिमा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द वक़ार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- तुम्हारे इश्क़ में क्या क्या न इख़्तियार किया कभी फ़लक का कभी ग़ैर का वक़ार किया