तुम्हारी नक़्श -ए-वफ़ा- इस कदर दिल पर छाई है, मैं कही भी रहूँ तेरी ही धुन लगाई है, है मंजूर तेरे इश्क में हर दर्द हमें, बस तुमसे वफ़ा निभाने की इस दिल ने अग्न लगाई है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "नक़्श-ए-वफ़ा" "naqsh-e-wafa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है प्यार की छाप एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है imprint of love. अब तक आप अपनी रचनाओं में प्यार की छाप शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द नक़्श-ए-वफ़ा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- दोस्त ने दिल को तोड़ के नक़्श-ए-वफ़ा मिटा दिया समझे थे हम जिसे ख़लील काबा उसी ने ढा दिया