क्या यह रीत बनाई हे ईश्वर क्यूँ है ऐसी प्रथा चली पाल कलेजे के टुकड़े को क्यूँ विदा है करनी पड़ी जाने क्या फ़िर लिखा भाग्य में कैसा घर वह पाएगी फूलों की उसे सेज़ मिलेगी या काँटों पर धकेली जायेगी ईश्वर तुमसे यही विनती है सब की बेटी खुशहाल रहे ससुराल में इतना प्यार मिले उसे मायके का ना ख्याल रहे ©Anita Mishra #betia #trending #nojotohindi #merealfaaz