Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुजार दिए होंगे तुमने कई दिन ,महीने ,साल.. जो काट

गुजार दिए होंगे तुमने कई दिन ,महीने ,साल..
जो काट ना सकोगे वो एक रात मैं हूं ।
की होगी गुफ्तगू ,तुमने कई दफा कई लोगो से,
दिल पर जो लगेगी वो एक बात  मैं हूं ।
भीड़ मैं जब तन्हा , खुद को तुम पाओगे,
अपनेपन का जो एहसास करा दे,वो एक साथ मैं हूं ।
बिताए होंगे कितने हसीन पल सबके साथ मैं
जो भुला नहीं पाओगे वो एक याद मैं हूं ।

©prachi I'm always there for you ...
गुजार दिए होंगे तुमने कई दिन ,महीने ,साल..
जो काट ना सकोगे वो एक रात मैं हूं ।
की होगी गुफ्तगू ,तुमने कई दफा कई लोगो से,
दिल पर जो लगेगी वो एक बात  मैं हूं ।
भीड़ मैं जब तन्हा , खुद को तुम पाओगे,
अपनेपन का जो एहसास करा दे,वो एक साथ मैं हूं ।
बिताए होंगे कितने हसीन पल सबके साथ मैं
जो भुला नहीं पाओगे वो एक याद मैं हूं ।

©prachi I'm always there for you ...