Nojoto: Largest Storytelling Platform

हा आज की सुबह तुम्हारी आंखों से पहले मुझमें खुल गई

हा आज की सुबह तुम्हारी आंखों से पहले मुझमें खुल गई।
कुछ कहना था शायद !
पर मेरी चाहत मेरी मुस्कान बन सिर्फ मेरी आंखो मे ही रह गया।।
मुझे लगा निगाहों से पढ़ लोगे तुम मुझे ।
आज वक्त से पहले मैं चल रहा हूं।।
शायद बहुत खीच चुका हूं इस बात को दिल में दबा।
हा सिर्फ और सिर्फ सच तुमसे कहना चाहता हूं!
हा आज मैं कुछ कहना चाहता हूं।।
हा आज मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं ।।

©Ahsas Alfazo ke
  kuch kahna chahta hu B Ravan pramodini mohapatra Priya Gour priyanshi Singh. Jugal Kisओर 
#ValentinesDay 
#proposeday 
#valentinedays
#Nojotostreak