White राधा - कृष्णा का प्रेम अनमोल हैं आज के ज़माने में जज़्बातों का ना कोई मोल है मेरी हर सुबह होती कान्हा के पावन नाम से ज़रा सोच उनके जैसा ज़िन्दगी में ना कोई खूबसूरत बोल हैं सच्चा प्यार वोही है , जहाँ एक दूसरे का सम्मान होता हैं दूर हो कर दिलों में स्थान होता हैं सच्ची मोहब्बत से बड़ी दुनिया में कोई चीज नहीं दोस्तों जब प्यार का एहसास ही हमारे शब्दों की पहचान होता हैं जो निभाते है वफ़ा की कसमें , बिना कुछ मांगे उनका इश्क़ राधा - कृष्णा जैसा महान होता हैं आज कल कोई कदर नहीं करता किसी के जज़्बातों की यह देख कर ऊपर वाला ख़ुदा भी परेशान होता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 💞💞 राधा - कृष्ण 💞💞 कृष्ण ने राधा संग रीत रचाई अपनी बांसुरी की धुन पर यह दुनिया सजाई ।। धन्यवाद करते है उस ऊपर वाले ख़ुदा का जिसने मोहब्बत जैसी खूबसूरत चीज बनाई ।।