ईश्वर का मन में वास है हर श्वास-श्वास में तुम्हारी अलौकिक का निवास है टूटा हो मन पीड़ित हो तन परम सत्ता पर विश्वास है जब लगे कोई नहीं है साथ दिव्य-पुंज का एहसास है हारे हो जब ख़ुद से ही तुम नवीन ऊर्जा का संचार है भक्ति तो असीम का स्वीकार है गहन रात्रि में दिनकर का साथ है! 🌹 सुप्रभात। हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें | #rzभक्तिभाव #yqrestzone #yqdidi #collabwithrestzone #restzone #YourQuoteAndMine Collaborating with Rest Zone