अधूरे ख्वाहिशो को मैने कत्ल-ए-आम किया है वो रास्ता एक टक देख कर सुबह-ओ-शाम किया है नज़र नहीं आयी मुझे मेरी ख्वाहिशो वाली चिड़िया पंख फ़ैला कर उड़ चली,जिसके लिए बदनाम खुद को सरे-आम किया है | ©Saurav Das #ख्वाहिश #नज़र #रास्ता #सरे_आम #चिड़िया #बदनाम #शाम #CloudyNight