इश्क की गलियों से गुजरते हुए हम आज यहां तक पहुंचे हैं
इसमें गली में आने वाले हर किरदार से अच्छे से रूबरू हो चुके हैं
उनका नाम है
बातें, मुलाकाते, मोहब्बत, तड़प, ख्वाइश, खाब, वादे, धोखे, झूठ, नफरत और जुदाई
तो फिर केवल अकेले धोखे के ही क्यों इतने चर्चे हैं
"साहेब* हमारा कद तो राई के दाने जितना है, तो बस इतना बोलेंगे #Life#Love#Wish #mohabbat#december#wade#jhuth#Nafarat#Dhokhe