Nojoto: Largest Storytelling Platform

"सुहाग सेज पर बैठी दुल्हन थोड़ी सी शर्माई सी पीया

"सुहाग सेज पर बैठी दुल्हन 
थोड़ी सी शर्माई सी
पीया मिलन के सपने लेकर
पल पल‌ वो‌ घबराई सी।।

घुंघट की ओट से देखे
क्या पीया आ गये होंगे 
मेरी तरह वो‌ व्याकुल होंगे 
या फिर वो‌ भी घबराये होंगे ।।

आ‌ कर पीया ने पट खोला
चलो‌ उठो‌ सख्ती से बोला
बहुत हो गया लज्जा का‌ ड्रामा 
अब मिलन पोर्न मूवी‌ सा होगा।।

अपनी मर्दानगी साबित करने को 
वो गोलियां खाकर आया था
सुकोमल कौमार्य को रौंदने 
का विचार वो लाया था

छटपटा कर रह गयी वो बेचारी
सह न सकी उस वेग को
हुयी इतनी हालत खराब
के पहुंची सीधी अस्पताल वो

डाक्टर ने कहा ये काम नहीं इंसान का
यूं लगता है हालत देख मानों कई लोगों 
ने बलात्कर किया
मौन हो गई हमेशा के लिए वो
नई दुल्हन संसार से
चित्कार कर पूछे मन मेरा पुरुष समाज से
क्या मर्दानगी साबित करने का औरत कोई 
मौहरा है
या विवाह नहीं कोई लाइसेंस है 
जिसमें अत्याचार औरत पर होना है?
बदल लो‌ अपनी सोच अभी 
वरना पछताना होगा
न विवाह करेगी कोई तुमसे 
अकेले जीवन बिताना होगा।।*

©Geet Sangeet #Tulips #trueinsident#nojoto#geetsangeetRavikant Dushe Manu Govind Batra Andy Mann Arshad Siddiqui sushil dwivedi Rameshkumar Mehra Mehra @fai
"सुहाग सेज पर बैठी दुल्हन 
थोड़ी सी शर्माई सी
पीया मिलन के सपने लेकर
पल पल‌ वो‌ घबराई सी।।

घुंघट की ओट से देखे
क्या पीया आ गये होंगे 
मेरी तरह वो‌ व्याकुल होंगे 
या फिर वो‌ भी घबराये होंगे ।।

आ‌ कर पीया ने पट खोला
चलो‌ उठो‌ सख्ती से बोला
बहुत हो गया लज्जा का‌ ड्रामा 
अब मिलन पोर्न मूवी‌ सा होगा।।

अपनी मर्दानगी साबित करने को 
वो गोलियां खाकर आया था
सुकोमल कौमार्य को रौंदने 
का विचार वो लाया था

छटपटा कर रह गयी वो बेचारी
सह न सकी उस वेग को
हुयी इतनी हालत खराब
के पहुंची सीधी अस्पताल वो

डाक्टर ने कहा ये काम नहीं इंसान का
यूं लगता है हालत देख मानों कई लोगों 
ने बलात्कर किया
मौन हो गई हमेशा के लिए वो
नई दुल्हन संसार से
चित्कार कर पूछे मन मेरा पुरुष समाज से
क्या मर्दानगी साबित करने का औरत कोई 
मौहरा है
या विवाह नहीं कोई लाइसेंस है 
जिसमें अत्याचार औरत पर होना है?
बदल लो‌ अपनी सोच अभी 
वरना पछताना होगा
न विवाह करेगी कोई तुमसे 
अकेले जीवन बिताना होगा।।*

©Geet Sangeet #Tulips #trueinsident#nojoto#geetsangeetRavikant Dushe Manu Govind Batra Andy Mann Arshad Siddiqui sushil dwivedi Rameshkumar Mehra Mehra @fai