Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल माँग रहा है क्यूँ,दुआ आग में जलने की इस रात म


दिल माँग रहा है क्यूँ,दुआ आग में जलने की
इस रात में जीने की,उस रात में मरने की

जो होश में ना आऊँ मैं,इजाज़त दे साथ पिघलने की
कभी बात बदलने की,कभी साथ में चलने की

छा जाओ तुम मुझपे,है बात मचलने की
पहले नशे में गिरने की फिर पकड़कर हाथ संभलने की

ये कोई बात नहीं है क्या,संग चाँद भी रोया है
पहले जो वजह थी मिलने की,अब वो वजह है ढ़लने की

एक बात बताओ तुम,क्या दबा है सीने में
पहले दर्द मिले थे कम,अब मज़ा है जीने में

आए हो यहाँ तक तुम,ढूंढ़ो अब राह निकलने की
ये दुनिया भूलभुलैया है,तुम हो कैद में अपने मन की...
© trehan abhishek









 #दिल_माँग_रहा_है_क्यूँ #नशा #गिरना_संभलना #lovestory #manawoawaratha #yqdidi  #yqaestheticthoughts #yqrestzone

दिल माँग रहा है क्यूँ,दुआ आग में जलने की
इस रात में जीने की,उस रात में मरने की

जो होश में ना आऊँ मैं,इजाज़त दे साथ पिघलने की
कभी बात बदलने की,कभी साथ में चलने की

छा जाओ तुम मुझपे,है बात मचलने की
पहले नशे में गिरने की फिर पकड़कर हाथ संभलने की

ये कोई बात नहीं है क्या,संग चाँद भी रोया है
पहले जो वजह थी मिलने की,अब वो वजह है ढ़लने की

एक बात बताओ तुम,क्या दबा है सीने में
पहले दर्द मिले थे कम,अब मज़ा है जीने में

आए हो यहाँ तक तुम,ढूंढ़ो अब राह निकलने की
ये दुनिया भूलभुलैया है,तुम हो कैद में अपने मन की...
© trehan abhishek









 #दिल_माँग_रहा_है_क्यूँ #नशा #गिरना_संभलना #lovestory #manawoawaratha #yqdidi  #yqaestheticthoughts #yqrestzone