यादों की पोटली खोली तो, हैरान हुई जब देखा की क्या क्या मैं समेटे बैठी हूँ जीवन भर की ढेरों यादें जतनों से संजोए बैठी हूँ यादों की बात जब आ ही गई, तो, मीठा सा बचपन याद आया दादी की रसोई याद आई मम्मी की बातें याद आई स्कूल की मस्ती अल्बेली र्फी पीरियठ जैसी बेफिर्की ट्यूशन से वापस आते हुए, स्टीर्ट लाईट के नीचे की, वो ढेरों बातें याद आईं।। अचानक हुई इक आहट से यादों का पावर ऑफ हुआ पर जो हो इन यादों से मन में रौशन जज्बात हुआ।। #nojotokhabri #challenge #yaad