Nojoto: Largest Storytelling Platform

*इस लिए पढ़ो..!* -----+++++--------- इस लिए पढ़ो,

*इस लिए पढ़ो..!* 
-----+++++---------
इस लिए पढ़ो, 
कि तुम्हें पढ़ना है, 
तुम्हें आगे बढ़ना है .!

इस लिए पढ़ो कि , 
३३% आरक्षण हैं, 
तुम्हारी भागीदारी है, 
तुम्हारी हिस्सेदारी है .!

इसलिए भी पढ़ो कि - 
तुम्हें सिद्ध करना है, 
खुद को, 
तुम्हें बताना हैं..
 खुद को, 
कि तुम कर सकती हो 
कुछ भी, 
कहीं भी, जहां तुम चाहो..!

इस लिए भी पढ़ो,  कि ..
तुम्हें बनना हैं, प्रेरणा..

      --अणु भागलपुरी

©Anwar Hussain Anu Bhagalpuri
  #अणुभागलपुरी