Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंसान है तू अगर, इंसानियत क्यों दिखाता नहीं। खुशी

इंसान है तू अगर,
इंसानियत क्यों दिखाता नहीं।

खुशी में साथ होता है सबके,
गम में साथ निभाता नहीं।

होता अगर हमदर्द तू
तो र्दद में छ़ोडकर जाता नहीं।

बाँट रहा खुशियाँ तेरी,
गैरों के गमों का हिस्सा बनना तुझे आता नहीं।

इंसान है तू अगर,
इंसानियत क्यों दिखाता नहीं।

खुशी में साथ होता है सबके,
गम में साथ निभाता नहीं।

©Gunja Agarwal
  Priyanka Modi Pramodini mohapatra Akhil Sharma