अति हुई है यातनाओं की कहो कब तक सहेंगे, छीन लो मुंह के निवाले तो कहो कैसे जीयेंगे ; बेचने पर हैं आमादा कतरा कतरा देश का , ऐसे चौकीदार के अब साथ हम कैसे रहेंगे? - स्वरांजली ' अपने घरों को बिना किसी मंदी के चलाते हमारे देश के महान राजनेताओं ने अपनी राजनीति से देश नीति की नींव हिला के रख दी है और मुसीबत ये भी है कि अभी इनके पास हमारी और दुर्दशा करने के लिए 4.5 वर्ष का कार्यकाल शेष है….. #अति हुई है #nojoto #nojotohindi #wakeupindia #wakeuputtarpradesh