Nojoto: Largest Storytelling Platform

लिखने को तो बहुत कुछ है लेकिन मुझे लिखना नहीं आता

लिखने को तो बहुत कुछ है 
लेकिन मुझे लिखना नहीं आता
कहने को तो बहुत कुछ है 
लेकिन दिल अब चुप ही रहना चाहता है
कुछ लोग शहर में यूं ही खफा है मुझसे
और हर किसी को मनाना मुझे भी नहीं आता है।
शहर में बन तो जाए हम भी शरीफ तुम्हारे जैसे 
लेकिन हमे तुम्हारी तरह 
झूठे वादों के झंडे 
फहराना नही आता है

©NiRaV #Happy 
#qoutes 
#NiRaV
लिखने को तो बहुत कुछ है 
लेकिन मुझे लिखना नहीं आता
कहने को तो बहुत कुछ है 
लेकिन दिल अब चुप ही रहना चाहता है
कुछ लोग शहर में यूं ही खफा है मुझसे
और हर किसी को मनाना मुझे भी नहीं आता है।
शहर में बन तो जाए हम भी शरीफ तुम्हारे जैसे 
लेकिन हमे तुम्हारी तरह 
झूठे वादों के झंडे 
फहराना नही आता है

©NiRaV #Happy 
#qoutes 
#NiRaV
nidhivishwakarma1687

NiRaV

New Creator