Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाहत है तम्हारे संग इश्क की गलियों में सैर करने की

चाहत है तम्हारे संग इश्क की गलियों में सैर करने की,
और कोई महफूज जगह नहीं दिल की बातों को कहने की।

अपनी प्यारी - प्यारी बातों से ही तुम बहला लेना हमको,
चुपके से गले लेना बाहों में लेकर प्यार सिखा देना हमको।

आंँखों ही आंँखों में बस तुम हमसे दिल की बात कर लेना
प्यार की छुअन से लबों को लबों से ही खामोश कर देना।

दिल की चाहत बन जिंदगी में आए हो रुह की राहत बन जाना,
गले लगा कर हमको जिंदगी भर के लिए हमारे ही बन जाना।

वादा है हमारा तुम्हारी हर ख्वाहिश को हम अपनी बना लेंगे,
बस तुम हमेशा राह-ए-वफा में जीवन भर संग-संग चलते जाना।
 ♥️ Challenge-509 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
चाहत है तम्हारे संग इश्क की गलियों में सैर करने की,
और कोई महफूज जगह नहीं दिल की बातों को कहने की।

अपनी प्यारी - प्यारी बातों से ही तुम बहला लेना हमको,
चुपके से गले लेना बाहों में लेकर प्यार सिखा देना हमको।

आंँखों ही आंँखों में बस तुम हमसे दिल की बात कर लेना
प्यार की छुअन से लबों को लबों से ही खामोश कर देना।

दिल की चाहत बन जिंदगी में आए हो रुह की राहत बन जाना,
गले लगा कर हमको जिंदगी भर के लिए हमारे ही बन जाना।

वादा है हमारा तुम्हारी हर ख्वाहिश को हम अपनी बना लेंगे,
बस तुम हमेशा राह-ए-वफा में जीवन भर संग-संग चलते जाना।
 ♥️ Challenge-509 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।