Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं सती बनूँ तुम शिव बन साथ निभाना जो मैं हो जाऊँ

मैं सती बनूँ तुम शिव बन साथ निभाना
जो मैं हो जाऊँ सती तो तुम तांडव मचाना
अनंतकाल तक रहूँ संग तुम संग हे नागेश्वर
संग मिलकर अर्धनारीश्वर बन प्रीत निभाना। 
तुम शिव मैं शक्ति तुम्हारी बोले जग उमाहेश्वर
रहे सदा संग तिहारे तुम बने शव बिन हमारे ।।

©Aishani
  #umapati