Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक सच्चे (पवित्र) रिश्ते की अधूरी कहानी ... ✍ Wri

एक सच्चे  (पवित्र) रिश्ते की अधूरी कहानी ... ✍
Written By Niraj Kumar...

मैने किया वफ़ा हर दफा
मुझको मिली सजा बेवजह

 कसूर किसका था पता नहीं
 इस बात से मुझको कोई खता नहीं

 फ़िक्र जो कल थी वही आज है
 आज भी मुझे उस रिश्ते पे नाज़ हैं

 एक आवाज में दौड़ा चला जाता था
 उनकी आदत थी मुझको मैं रह नहीं पाता था

 जब सोचु उन्हे तो अपने सामने पाता था
 पता नहीं ये रिश्ता क्या कहलाता था

 तू है मेरा खुदा यही मेरा गाना था
 क्युकी मैंने उन्हे भगवान अपना माना था

 मैं बड़ा होकर भी बच्चा हूँ बता गया
 वो रिश्ता मुझे हर बात सिखा गया

 पता नहीं वो रिश्ता मुझसे कैसे रूठ गया
 ना जाने कौनसी गलतफहमी से छुट गया

 दूर होकर भी वो रिश्ता हमेशा मेरे पास है
 कल भी था, आज भी है, और हमेशा केे लिये खास हैं

©Niraj Kumar Official एक पवित्र रिश्ते की अधूरी कहानी ... ✍
Written By Niraj Kumar...
#OneSeason #true_feelings #poem #poemoflove #story #Feeling #Relationship #Truth #truthoflife
एक सच्चे  (पवित्र) रिश्ते की अधूरी कहानी ... ✍
Written By Niraj Kumar...

मैने किया वफ़ा हर दफा
मुझको मिली सजा बेवजह

 कसूर किसका था पता नहीं
 इस बात से मुझको कोई खता नहीं

 फ़िक्र जो कल थी वही आज है
 आज भी मुझे उस रिश्ते पे नाज़ हैं

 एक आवाज में दौड़ा चला जाता था
 उनकी आदत थी मुझको मैं रह नहीं पाता था

 जब सोचु उन्हे तो अपने सामने पाता था
 पता नहीं ये रिश्ता क्या कहलाता था

 तू है मेरा खुदा यही मेरा गाना था
 क्युकी मैंने उन्हे भगवान अपना माना था

 मैं बड़ा होकर भी बच्चा हूँ बता गया
 वो रिश्ता मुझे हर बात सिखा गया

 पता नहीं वो रिश्ता मुझसे कैसे रूठ गया
 ना जाने कौनसी गलतफहमी से छुट गया

 दूर होकर भी वो रिश्ता हमेशा मेरे पास है
 कल भी था, आज भी है, और हमेशा केे लिये खास हैं

©Niraj Kumar Official एक पवित्र रिश्ते की अधूरी कहानी ... ✍
Written By Niraj Kumar...
#OneSeason #true_feelings #poem #poemoflove #story #Feeling #Relationship #Truth #truthoflife