Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबने कहा चोर चोर.... तब किसी ने कहा पकड़ो किसी ने

सबने कहा चोर चोर....
तब किसी ने कहा पकड़ो
किसी ने कहा इसे मारो
पर किसी ने नहीं देखा 
चोरी की विवशता को
किसी ने ना देखी वह भूख
जो उसे इस पाप को उकसाया
किसी ने न देखी असमर्थता को
बच्चे की पेट न भर पाने की
 ना ही किसी के नजर आ सकी 
उसकी गुहार रोजगार के लिए
सबने यही कहा मारो इसे मारो
पर किसी ने कहा नहीं भूखा है
इसे खाना खिला दो बड़े शर्म की बात है इंसानों में इंसानियत के दूर तलक कोई अंश नजर नहीं आता ..

#yqchor
#yqchori
#yqhindi
#yqhindipoetry
#yqdidi
#yqfollowme
सबने कहा चोर चोर....
तब किसी ने कहा पकड़ो
किसी ने कहा इसे मारो
पर किसी ने नहीं देखा 
चोरी की विवशता को
किसी ने ना देखी वह भूख
जो उसे इस पाप को उकसाया
किसी ने न देखी असमर्थता को
बच्चे की पेट न भर पाने की
 ना ही किसी के नजर आ सकी 
उसकी गुहार रोजगार के लिए
सबने यही कहा मारो इसे मारो
पर किसी ने कहा नहीं भूखा है
इसे खाना खिला दो बड़े शर्म की बात है इंसानों में इंसानियत के दूर तलक कोई अंश नजर नहीं आता ..

#yqchor
#yqchori
#yqhindi
#yqhindipoetry
#yqdidi
#yqfollowme
praveenkumarpank7896

Pk Pankaj

New Creator