Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें ख़ुश देखना चाहूं हमेशा चाहे आंखें मेरी नम

तुम्हें ख़ुश देखना चाहूं हमेशा चाहे आंखें मेरी नम हों,
होठों पे मुस्कुराहट देना चाहूं चाहे मेरे हिस्से बस गम हों,
तेरे हर सपने,हर ख़्वाब को खुद से ज्यादा अहमियत देता रहूं,
हर मुश्किल, हर ज़ख्म तेरे हिस्से के अपने सीने पर यूं ही लेता रहूं,

ये सफ़र तेरे नाम कर दूं,तुझे ही मंज़िल चुन लूं
तेरे नाम ही रातें करूं अपनी,तेरे ही ख़्वाब बुन लूं,
तेरी इन आंखों में भी अब बस चमक हो मेरे प्यार की,
फिर कभी ना बातें हों हमारे बीच किसी भी तकरार की,

एक तू जो हासिल हो मुझे फिर और कुछ ना पाना चाहूं,
अगर आंखें नम भी हों मेरी फिर भी तुम्हें खुश देखना चाहूं।

:—💝✍️@my_pen_my_strength✍️💝—: मैं तुम्हें हर हाल में ख़ुश देखना चाहूँ।
#देखनाचाहूँ  #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #love
#lovestory #romance #hindishayri
तुम्हें ख़ुश देखना चाहूं हमेशा चाहे आंखें मेरी नम हों,
होठों पे मुस्कुराहट देना चाहूं चाहे मेरे हिस्से बस गम हों,
तेरे हर सपने,हर ख़्वाब को खुद से ज्यादा अहमियत देता रहूं,
हर मुश्किल, हर ज़ख्म तेरे हिस्से के अपने सीने पर यूं ही लेता रहूं,

ये सफ़र तेरे नाम कर दूं,तुझे ही मंज़िल चुन लूं
तेरे नाम ही रातें करूं अपनी,तेरे ही ख़्वाब बुन लूं,
तेरी इन आंखों में भी अब बस चमक हो मेरे प्यार की,
फिर कभी ना बातें हों हमारे बीच किसी भी तकरार की,

एक तू जो हासिल हो मुझे फिर और कुछ ना पाना चाहूं,
अगर आंखें नम भी हों मेरी फिर भी तुम्हें खुश देखना चाहूं।

:—💝✍️@my_pen_my_strength✍️💝—: मैं तुम्हें हर हाल में ख़ुश देखना चाहूँ।
#देखनाचाहूँ  #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #love
#lovestory #romance #hindishayri