Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब उसने मुझे आवाज़ दीं, पर बाहर ना देखकर उसको मेर

जब उसने मुझे आवाज़ दीं,
पर बाहर ना देखकर उसको 
मेरे तो होश उड़ गए,,।

शायद यहीं ज़िन्दगी की सच्चाई हैं
कि हम जब जब 
किसी से कोई उम्मीद रखते हैं,
तब तब अक्सर
हमारी उम्मीद टूट जाती हैं,,


इसलिए बहुत सोच समझकर
किसी से उम्मीद करें,,।

©दिव्यांशी त्रिगुणा "राधिका"
  #NojotoHindi #Darwaaza #दरवाजा