ये मन में जलती चिंगारियाँ ना जाने कब शांत होगी क्या यूँ ही तन्हा चलते रहेंगे हम या फिर कभी अपनों से भी मुलाकात होगी ढल जाएगी ये तन्हा रात और भीड़ भरी सुबह भी होगी पर क्या रात के सुकून के बाद सूरज की किरण पसंद होगी अपनों में वैसे भी गिनती नही अब कुछ हमारी क्या फिर दिल खोलने के बाद हमारी कदर भी होगी #fire #deep #mentalthoughts #messedup #stateofmind #confused #life #Nojoto #nojotohindi