Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन की सभी विषम परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनान


जीवन की सभी विषम परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने के लिए हमें,
एक ही ढर्रे पर चल रही इस रोज की जिन्दगी में थोड़ा और बदलाव लाना है।

काम को टालने की आदत छोड़नी है, आज का काम आज ही खत्म करना है।
भाग्य के भरोसे नहीं बैठना, अपनी किस्मत खुद ही कर्म की कलम से लिखनी है।

निराशा को मिटाकर अपने जीवन से, विश्वास और आशा की किरण को भरना है।
भागम-भाग भरी जिंदगी से, थोड़े फुर्सत के पल चुराकर खुद के लिए रखना है।

-"Ek Soch"



 #72Apnirah,
"इस रोज की जिंदगी में थोड़ा और बदलाव लाना है"

समय सीमा सुबह 8 बजे (8:00Am)

6 line collaboration.

#our_way_of_motive  #ourwayofmotive  #YourQuoteAndMine

जीवन की सभी विषम परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने के लिए हमें,
एक ही ढर्रे पर चल रही इस रोज की जिन्दगी में थोड़ा और बदलाव लाना है।

काम को टालने की आदत छोड़नी है, आज का काम आज ही खत्म करना है।
भाग्य के भरोसे नहीं बैठना, अपनी किस्मत खुद ही कर्म की कलम से लिखनी है।

निराशा को मिटाकर अपने जीवन से, विश्वास और आशा की किरण को भरना है।
भागम-भाग भरी जिंदगी से, थोड़े फुर्सत के पल चुराकर खुद के लिए रखना है।

-"Ek Soch"



 #72Apnirah,
"इस रोज की जिंदगी में थोड़ा और बदलाव लाना है"

समय सीमा सुबह 8 बजे (8:00Am)

6 line collaboration.

#our_way_of_motive  #ourwayofmotive  #YourQuoteAndMine