आजादी के रखवाले, वो भगत, आजाद ,खादी वाला था.. भारत के... गुलशन को वो, अपने खू से सिंचने वाला था.. उन अमर वीर शहीदों ने अपना, घर परिवार तक त्यागा था.. आजादी की नींव रखने को.. खुद को उस नींव मे गाडा़ था.. वो भारत मां का शेर, रणभूमि में खूब दहाड़ा था... आखिरी बूंद लहू तक वो, दुश्मन को चीर के फाड़ा था.. है नमन मेरा उन वीरों को, उसने मर कर भी देश संवारा था... भारत मां की गोद मे सोया, वो हर कुर्बान वीर हमारा था... भारत के शूर वीर....