White दिल कोरा कागज़ होता हैं , उसको रंगीन हम बनाते हैं शादी के बाद किसी अजनबी के लिए अपनी ज़िन्दगी सजाते हैं ना जाने क्या गलती हो गयी हमसे उनकी मोहब्बत में हम दिन - रात वफ़ा निभा कर भी बेवफ़ा कहलाते हैं प्यार जो जिस्मो ना नहीं , जो विचारों का मेल होता हैं यह ऐसा विषय जिसमें दिल हर बार फेल होता हैं मोहब्बत तो नज़रों से नज़रों में होती हैं मेरे सनम फ़िर भी हर दिन उसको हम अपने अल्फाज़ों से जताते हैं जो अपने महबूब का हाल सारे आम बताते हैं उसको हर पल खोने के डर से घबराते हैं इश्क़ होता हैं हमेशा दो इंसानों के बीच में उनकी मर्ज़ी फ़िर उसमें यह दुनिया क्यों इतना इतराते हैं वोह आज भी हमको मिलने के लिए तड़पाते हैं हम अपनी तन्हा रातें अपने चाँद के साथ बिताते हैं कैसे करनी हैं मोहब्बत और क्या लिखना अपनी मोहब्बत के बारे में यह आज कल हमको हुस्न वाले सिखाते हैं ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 ©Sethi Ji 💞💞 ज़िन्दगी का आगाज़ 💞💞 💞💞 ज़िन्दगी का मिज़ाज़ 💞💞 #good_night #Sethiji #15Nov #Trending