Nojoto: Largest Storytelling Platform

उदासियों को गले लगाए उदास लड़के भटक रहे हैं फ़रेब

उदासियों को गले लगाए उदास लड़के
भटक रहे हैं फ़रेब खाए उदास लड़के..✍🏻

©aanchal mishra उदासियों को गले लगाए उदास लड़के,
भटक रहे हैं फ़रेब खाए उदास लड़के,

किसी किसी को नसीब हैं ये उदासियाँ भी,
किसी को ये भी बता न पाए उदास लड़के,

हज़ार दुख हैं दिलों में इनके जिन्हें छिपाकर,
यहाँ सभी को हँसाने आए उदास लड़के,
उदासियों को गले लगाए उदास लड़के
भटक रहे हैं फ़रेब खाए उदास लड़के..✍🏻

©aanchal mishra उदासियों को गले लगाए उदास लड़के,
भटक रहे हैं फ़रेब खाए उदास लड़के,

किसी किसी को नसीब हैं ये उदासियाँ भी,
किसी को ये भी बता न पाए उदास लड़के,

हज़ार दुख हैं दिलों में इनके जिन्हें छिपाकर,
यहाँ सभी को हँसाने आए उदास लड़के,