काजल आंखों में सजाएं तो नैन काले कजरारे हो जाएं। काजल आंखों में लगकर इतराए आंखों की शोभा बढ़ाए। काजल गालों पर लगा कर चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगाए। काजल का टीका जो मां लगाए काजल हर बुरी नजर से बचाए। 🍬 #collabwithपंचपोथी 🍬 विषय - #काजल 🍬 प्रतियोगिता- 11(मुख्य) 🍬 समय - 24 घंटे तक 🍬 collab करने के बाद comment में done लिखे 🍬 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।