Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़ख्म ताज़ा है मुस्कुरा लीजिए मौके को आप भी भुना ल

ज़ख्म ताज़ा है मुस्कुरा लीजिए
मौके को आप भी भुना लीजिए 
सबने तो यही किया है आज तक 
आप भी बहती गंगा नहा लीजिए 
ज़ख्म ताज़ा है.......
ब्रम्ह सत्य है और जगत मिथ्या 
कर्म फल को जगह बना लीजिए
समय चक्र सदैव गतिमान रहता है
जी भरकर मन को उड़ा लीजिए
ज़ख्म ताज़ा है.......
सदैव डरते रहिए लोगों की हाय से 
कुछ तो आशीर्वाद कमा लीजिए 
इतिहास गवाह है सभी बातों का
"सूर्य" की बात दिल में बसा लीजिए
ज़ख्म ताज़ा है.......

©R K Mishra " सूर्य "
  #जख्म  Sethi Ji Kanchan Pathak भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन # musical life ( srivastava ) Ashutosh Mishra