Nojoto: Largest Storytelling Platform

.........सीमा vs अंजू ........ सीमा न आती न अंजू

.........सीमा vs अंजू ........

सीमा न आती न अंजू भला जाती
ना ही एक रोती न दूसरी मुस्कुराती
ऐसा क्यों करते हो जब दम नहीं है
छड़िक सुख में ज़िंदगी फस जाती
समस्या तो सोचने वाली है दोस्तों
ऐसे लोगों को दूरी भी न रोक पाती
किसने किसको पटाया यक्ष प्रश्न है
अब देखते हैं CBI क्या उत्तर बताती
कटप्पा वाली बात लोग भूल गए हैं 
सीमा और अंजू की चरचा लुभाती 
हैदर मिया भी क्या सोचते होंगे भला
ताड़ से गिरकर खजूर पे अटक जाती
देखना भाई दिल लगाने वालों सोचो
सीमा के भेष में फंस जाय जलसाजी
दिल के सीमा पे अपने पहरा लगा दो
एक मिली नहीं "सूर्य" दूसरी भगा दी

©R K Mishra " सूर्य "
  #प्रेम#कथा  Sethi Ji Rama Goswami Babli BhatiBaisla Babli Gurjar Richa Mishra