kindness means दयालुता कुदरत ने बहुत खूबसूरत तोहफ़ा बक्शा हमे अपने अंदर की खूबसूरती को बरक़रार रखना चाहिए। जीवो के प्रति दया भाव समर्पण प्रेम इंसान को ऊंचा उठाता है।जैसे वृक्ष अपनी छाया सभी को देता है उस पर लदे फल सभी खाते हैं । दयालु व्यक्ति वही होता है जिसके अंदर कोई अहम नही होता ,छल कपट नही होता वो इनसे कोसो दूर होता है ।ह्रदय में शुद्धता और सच्चाई दयालुता दर्शाता है ।जो दूसरों में बुराई नही देखता कमी नही देखता उनके अंदर की खूबी को देखता है दयालु इंसान ही ज्ञानी कहलाता है ।दयालु वयक्ति के साथ चाहे कोई बुरा भी कर ले लेकिन फिर भी वो अपनी दयालुता नही त्यागता है ।जहा दया भाव होता है वह लोभ क्रोध अहंकार सब नष्ट हो जाते हैं ।इंसानियत भी दयालुता को दर्शाती है ।प्रेम बांटना प्रेम देना यही तो जीवन है । दूसरों के दुःख में दुःखी होना ,जरूरतमंद लोगों की मदद करना उनकी सहायता करना ,धर्म के प्रति सजग रहना । दयालु इंसान कभी भी किसी को दुखी नही देख सकता वो दुसरो की मदद के लिए हमेशा ततपर रहता है ©Dr Manju Juneja आपको लिखते लिखते जब बार बार बीच मे से उठना पड़ता है तो जो आपके अंदर धारा का प्रवाह बह रहा होता है वो थम जाता है ।फिर आप जो लिखना चाहते हैं वो लिख नही पाते । #कुदरत #खूबसूरत #तोहफ़ा #व्यक्ति #अहम#छल#कपट #दया #प्रेम #समर्पण