एक दीया उनके नाम का जलाना जिन्होंने त्यागा अपना सुख, हमारे सुख और सुरक्षा के लिए! सैनिक, सिपाही, यातायात, डॉक्टर, हर रक्षक,जिसने त्यौहार छोड़े,घर-परिवार छोड़ा,हमारी सुरक्षा में झोंका अपने घर परिवार का सुख! ♥️ आइए लिखते हैं दो मिसरे प्यार के। 😊 ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें। 💐 ♥️ केवल 2 पंक्ति लिखनी हैं और वो भी प्यार की। ♥️ कृपया स्वरचित एवं मौलिक पंक्तियाँ ही लिखें।