Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़े दिन हो गए, कोई ज़बाब न आया ये शुक्र है, उसे म

बड़े दिन हो गए,
कोई ज़बाब न आया
ये शुक्र है,
उसे मेरा ख्याल न आया

क्यूं ना निकलें, नींद में आंसू मेरे
मुझे तो है दिन तेरा,ख़्वाब आया

ऐसी क्या खता की, मैने जो
मेरे हिस्से में चांद का दाग क्यूं आया

तुम से नफ़रत न थी,
तो फिर प्यार का नाम क्यों आया
तुम से दोस्ती थी, 
तो फिर शादी का बवाल क्यों आया......

©Prem_pyare
  #worldbestfriendday #Chhodkar