Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिकायत है तुमसे पर छोड़ो क्या करना, छीन खुशियाँ

शिकायत है तुमसे पर  छोड़ो  क्या  करना,
छीन खुशियाँ नही आता  हमे  खुश  रहना,

दिल से  दुआओं को हम बस मांग  लेते  है,
होते है गम के सवेरे पर सब कहाँ  कहते है,

बस मुस्कुरा कर ही जीना सीख लेना  होगा,
जितना खुलोगे उतना  बखेड़ा  खड़ा  होगा,

मतलब जो रखे स्व से होते वो चिंतित कम,
ख़ुशी भरपूर रहती है  और रहते है दूर  गम,

वादा लो खुद से एक हमेशा  खुश रहने  का,
न कोई शिकायत न किसी से कुछ कहने का। ♥️ Challenge-573 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
शिकायत है तुमसे पर  छोड़ो  क्या  करना,
छीन खुशियाँ नही आता  हमे  खुश  रहना,

दिल से  दुआओं को हम बस मांग  लेते  है,
होते है गम के सवेरे पर सब कहाँ  कहते है,

बस मुस्कुरा कर ही जीना सीख लेना  होगा,
जितना खुलोगे उतना  बखेड़ा  खड़ा  होगा,

मतलब जो रखे स्व से होते वो चिंतित कम,
ख़ुशी भरपूर रहती है  और रहते है दूर  गम,

वादा लो खुद से एक हमेशा  खुश रहने  का,
न कोई शिकायत न किसी से कुछ कहने का। ♥️ Challenge-573 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।