खुद को मै कहती हु कि अच्छी हूँ और मुझमे कला है लेकिन कभी-कभी मैं अपना प्रमाणपत्र खुद नहीं दे सकती जब तक मुझे कोई और न बताए मुझमे खामियां है की नहीं मेरी बातो से मेरे वय्वहारो से क्या सन्तुस्टि है जो मेरे अपने है मेरे करीब है और हा दोस्तों मेरे करीब आप लोग ही है |🙏🙏 तो आशा करती हु आप लोग हमेशा साथ देंगे और प्यार देंगे मैं लिखती हूँ मुझे आपलोग प्रोत्साहित करते है लाइक देकर और ज्यादा प्रेरणा मिलती है| धन्यवाद🙏🙏🙏🙏 ©Arati Sah #motivated👆YOU