Nojoto: Largest Storytelling Platform

फकत प्यार ही की चाहत न रख, थोडी नाराजगी भी रख लेना

फकत प्यार ही की चाहत न रख,
थोडी नाराजगी भी रख लेना।
संभालकर रखती हो गर यादें,
याद ये आवारगी भी रख लेना।
खता तो हुई होंगी कई दफे मुझसे,
चलो,सजा कोई प्यारी भी रख लेना।
सारे ऐब हिसाबमे रख दो,लेकीन,
मेरे दिलकी सादगी भी रख लेना।
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #बुराइयाँ