गंगा किनारे का नजारा दिल को भाने लगा, तेरे साथ बिताया हर लम्हा याद आने लगा। दिल की गहराइयों में आज की यादें ताजा हैं, तेरा मुझसे यूँ बिछड़ना मेरा दिल दुखाने लगा। आ जाओ कहीं से एक बार फिर से पास मेरे, तेरा पास आकर यूँ दूर जाना मुझे रुलाने लगा। ♥️ Challenge-675 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।