Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना अभिमान करना सीखो तुम ना कभी तुम करो बड़ाई सीखो

ना अभिमान करना सीखो तुम 
ना कभी तुम करो बड़ाई 
सीखो तो तुम बस इतना
प्रभू को ध्यान में रखना

ईश्वर ने हमको भेजा है
की सच्चा काम करोगे
अच्छा अच्छा काम करके
दुनियाँ में कुछ नाम करोगे

जीवन में कभी सुख आते है
तो कभी आते है दुख
आते है हम बस धरती पर
नाटक का कुछ खेल खेलने

ना कोई अमर रहता है
सब तो परम लोक है जाते
जो जैसा करम है करता
उसको वैसा फल है मिलता। बचपन की डायरी से😊
When I was in 4th Standard.
ना अभिमान करना सीखो तुम 
ना कभी तुम करो बड़ाई 
सीखो तो तुम बस इतना
प्रभू को ध्यान में रखना

ईश्वर ने हमको भेजा है
की सच्चा काम करोगे
अच्छा अच्छा काम करके
दुनियाँ में कुछ नाम करोगे

जीवन में कभी सुख आते है
तो कभी आते है दुख
आते है हम बस धरती पर
नाटक का कुछ खेल खेलने

ना कोई अमर रहता है
सब तो परम लोक है जाते
जो जैसा करम है करता
उसको वैसा फल है मिलता। बचपन की डायरी से😊
When I was in 4th Standard.