Nojoto: Largest Storytelling Platform

उदासी का दामन छोड़ के खुशियों का दामन थाम लो, मुस्

उदासी का दामन छोड़ के खुशियों का दामन थाम लो,
मुस्कुरा तो सही तेरे चेहरे की मुस्कान बन कर रहूंँगा।

साया बनकर हर मोड़ पर ही तेरे साथ साथ चलूंँगा, 
हो कोई भी मुश्किल हमेशा तेरा हाथ थाम कर रहूँगा।

तुझ पर कभी भी कोई गम का साया पड़ने ना दूँगा,
तेरे जीवन की खुशियाँ बनकर हमेशा तेरे साथ रहूंँगा।

मत भूलना मुझे जब भी देखोगे मुझे साथ ही पाओगे,
जिंदगी हूँ तुम्हारी जीवन भर तुम्हारा बन कर रहूंँगा।

दीया और बाती के जैसा अटूट साथ है हम दोनों का,
खुद जलकर भी मैं तेरी जिंदगी रोशन करता रहूँगा।

तुम और मैं फूल में खुशबू की तरह मिल कर रहेंगें,
भंँवरा बन कर जीवन भर तेरे पास मंडराता ही रहूंँगा। #मुस्कुरातोसही
#कोराकाग़ज़
#collabwithकोराकाग़ज़
#विशेषप्रतियोगिता
#KKSC16
उदासी का दामन छोड़ के खुशियों का दामन थाम लो,
मुस्कुरा तो सही तेरे चेहरे की मुस्कान बन कर रहूंँगा।

साया बनकर हर मोड़ पर ही तेरे साथ साथ चलूंँगा, 
हो कोई भी मुश्किल हमेशा तेरा हाथ थाम कर रहूँगा।

तुझ पर कभी भी कोई गम का साया पड़ने ना दूँगा,
तेरे जीवन की खुशियाँ बनकर हमेशा तेरे साथ रहूंँगा।

मत भूलना मुझे जब भी देखोगे मुझे साथ ही पाओगे,
जिंदगी हूँ तुम्हारी जीवन भर तुम्हारा बन कर रहूंँगा।

दीया और बाती के जैसा अटूट साथ है हम दोनों का,
खुद जलकर भी मैं तेरी जिंदगी रोशन करता रहूँगा।

तुम और मैं फूल में खुशबू की तरह मिल कर रहेंगें,
भंँवरा बन कर जीवन भर तेरे पास मंडराता ही रहूंँगा। #मुस्कुरातोसही
#कोराकाग़ज़
#collabwithकोराकाग़ज़
#विशेषप्रतियोगिता
#KKSC16