जिसकी ऊंगली पकड़कर चलना सीखा, आज छोड़ वो चले गए, देख जिनको में खुशी से झूम उठता, आज छोड़ वो चले गए । जिनको देख हम निडर घूमते थे हर जगह, आज छोड़ वो चले गए। स्कूलों की छुट्टी शूरू होते हम जिनके पास जाने को तरस जाते, आज छोड़ वो चले गए। प्रभु तेरी भी क्या नामर्जी उनको आखरी बार देख तक ना सके जो, आज छोड़ हमें चले गए।।।।😭😭😭😭😭 Always miss u Nanaji..........😭😭😭 #नानाजी #missyou #CalmingNature