मै उस दिन के इंतजार में हूँ जब उनसे मुलाकात होगी जब मैं पहली बार खुद को उनकी नजरों से देखूँगी ना जाने कितनी अल्फाज होगी उनसे कहने को फिर भी हलक से एक आवाज ना होगी चारों तरफ बस खामोशी ही खामोशी होगी फिर भी इन खामोशियों के बीच बिना कुछ कहे सब बात होगी.. !! ©Kajal Singh #Ha #LO√€ #toughts #Love