Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज भी अक्सर सपनो मे आप नजर आते हो, प्यार और दुलार

आज भी अक्सर सपनो मे आप नजर आते हो,
प्यार और दुलार सपनो मे आ के दिखा जाते हो.
गलती करी कहा उसे प्यार से समझा जाते हो,
हर चीज को बहुत बारिकी से बताते हो.
कौन कहता है आप पास नही हो पापा....

अक्सर अपनी मनपसंद जगह पे ले जाते हो,
बैठ के मेरे साथ आज भी बेडमी पूड़ी खाते हो.
मेरी बचकानी बातो को सुनके बस मुस्कराते हो,
अपने पास होने का अहसास हर वक़्त महसूस कराते हो.
कौन कहता है आप साथ नही हो पापा ....

©Mohit
  #Papa #dad #PARENTS #Khyal