ज़हन में तो मेरे तुम आज भी रहते हो, वो बात अलग है कि अब तुम साथ नहीं........ महफ़िलें तो हम आज भी सजाया करते हैं, मगर हमारी महफ़िलों में अब वो बात नहीं...... ©Poet Maddy ज़हन में तो मेरे तुम आज भी रहते हो, वो बात अलग है कि अब तुम साथ नहीं........ #Live#Mind#Matter#Today#Decorate#Gathering.......