तेरी नज़रों से बेहतर ना कोई ज़ाम है दुनिया में बस एक तुझसे इश्क़ ही तो काम है दुनिया में आशिकी सभी करते हैं छुप छुपा के दोस्त शायर तो खामखां ही बदनाम है दुनिया में जिसके भी भले की कहूं नाराज़ हो जाता है सच बोलना तो जैसे हराम है दुनिया में फकत इक सच्चा इश्क़ ही नहीं मिलता यहां बाकी जिस्म ओ रंगीनियां तमाम है दुनिया में मुसलसल गमों का ज़िक्र करना ठीक नहीं "निहार" एक तू ही नहीं दिल ए नाकाम है दुनिया में ©Shashank Tripathi NIHAR #Nojoto #kalakaariyan #मोहब्बत #निहार_गोरखपुरी #नजरें #इश्क़ #काम #Nigaahein Mirza raj Bhawna Mishra Aditi Agrawal PREETI AGGARWAL RJ_Keshvi