लाइव में हुई अरविंद भाईसा से मुलाकात, लाइव शो में होती रही फिर बात, जब समझा उनका खुशमिजाज अंदाज, जिम्मेदारी निभाने में जो सदा बेमिसाल, हँस कर सब सहते करते सबको प्यार, कुछ संजीदा कुछ मजाकिया हैं ढंग, जिस महफिल में रखते भाईसा कदम, जादू कर देते जैसे चढ़ा हो प्रेम रंग, सभी विषयों पर लिखते कई बार, बेटी पर सुना पुकारा बिटिया कहकर, याद है आँखें की थी आपने मेरी नम, जितना भी कहुँ लगेगा भाईसा कम, ईश्वर कभी ना दे आपको कोई गम, कभी ना आये आपके रिश्तों में भ्रम, सदा रहे आप स्वस्थ और प्रसन्न, चिंटु सुनने की करना फ़रमाइश, जीजाजी दिखते नहीं करना इनवाइट, शायर जी को करते रहना तंग, ये प्रिया रहेगी सदा आपके संग। ©Priya Gour HAPPY BIRTHDAY ARVIND BHAISA 🎂🍫🍰🥧🍬🍧🍨🍦🍔🍟☕🍵💞💐 ap sda hste muskurate rhe....Bholenath apko sda khus rkhe 💐 #01aug 12:29 #Bhaiyakabdy