Vote 💔💔💔 💔💔 ©TeRa_P₹EEt_$aK$H¡😢 #हुए हैं खुद के ही हाथों से जख़्मी अ ग़ालिब उन्हें तो नए नए फुलों पर मंडराने की आदत थी हम ऐसे ही खुद को उसके क़दमों की तालीम बना बैठे जब भी उठे हाथ सिर्फ उसकी दुआ के लिए वो हँसते हँसते चले गए हम ऐसे ही अरमान दिल जला बैठे...