Nojoto: Largest Storytelling Platform

बंदूक की नोंक से वो अब डराने नहीं जाते कलम की नोंक

बंदूक की नोंक से वो अब डराने नहीं जाते
कलम की नोंक वाले कहीं पहचानें नहीं जाते 

सूरत बदल गई है हुलिया बदल गया है 
आजकल के डाकू कहीं पहचाने नहीं जाते

कि तहजीब बदली है  हर सलीका है बदला 
कपड़ों से आजकल लोग पहचानें नहीं जाते 

नया जमाना है  राम नया तराना है 
कौन दोस्त-कौन दुश्मन पहचाने नहीं जाते 

गिरगिट से भी बहरूपिया है आज आदमी
मीठी बातों के जहर यहां पहचाने नहीं जाते 

वफा की कसीदें पढ़ते हैं प्यार की कसमें खाते हैं 
वो बेवफा लोग अब  कहीं पहचाने नहीं जाते

मरता है कासिम रोज कहीं अपनों की मौत 
मीरजाफर  दुनिया में कहीं पहचाने नहीं जाते 

🖋️...*रामशंकर सिंह*  उर्फ *बंजारा कवि* #Hindi #hindi_poetry #urdu #shayri #gajal 

#Dark
बंदूक की नोंक से वो अब डराने नहीं जाते
कलम की नोंक वाले कहीं पहचानें नहीं जाते 

सूरत बदल गई है हुलिया बदल गया है 
आजकल के डाकू कहीं पहचाने नहीं जाते

कि तहजीब बदली है  हर सलीका है बदला 
कपड़ों से आजकल लोग पहचानें नहीं जाते 

नया जमाना है  राम नया तराना है 
कौन दोस्त-कौन दुश्मन पहचाने नहीं जाते 

गिरगिट से भी बहरूपिया है आज आदमी
मीठी बातों के जहर यहां पहचाने नहीं जाते 

वफा की कसीदें पढ़ते हैं प्यार की कसमें खाते हैं 
वो बेवफा लोग अब  कहीं पहचाने नहीं जाते

मरता है कासिम रोज कहीं अपनों की मौत 
मीरजाफर  दुनिया में कहीं पहचाने नहीं जाते 

🖋️...*रामशंकर सिंह*  उर्फ *बंजारा कवि* #Hindi #hindi_poetry #urdu #shayri #gajal 

#Dark