Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़ा मुँहजोड़ है मेरा दिल मेरी सुनता ही नही हर बार द

बड़ा मुँहजोड़ है मेरा दिल
मेरी सुनता ही नही
हर बार दिल लगा बैठता है
और तड़पना मुझे पड़ता है।
लाख समझाता हूँ मत पड़ इस लफड़े में
कहता है इस बार देख लेता हूँ
एक बार और दिल देता हूँ
सायद ये अपना हो
मेरी आंखों की सपना हो
टूटा तो पहले से ही हूँ
दो चार टुकड़े और बढ़ जायेंगे
अगर रुख नही बदली तो
अपनी भी किस्मत सम्भल जायेंगे
पर ये बेवकूफ नही समझता
की मेरा मन कितना तड़पता
देर रात जब सब सो जाते
ये जागकर आँहें भरता 
इसके खाली लौटने पर
मैं टूट कर बिखड़ जाता।
इसको समझाओ कोई मेरे यारो
कमबख्त बेवजह किसी को भी अपना समझ बैठता है
जरा जरा सी बात को मोहब्बत समझ बैठता ह।
इतराता अपनी किस्मत पर
हर वक़्त उनका ही गुन गाता
डूब रहता हर वक़्त खयालों में
सोचकर उनकी बातें मुस्कुराता
जरा जरा सी जवाबों पर
मन ही मन खूब शोर मचाता
गिड़ता जब लड़खड़ा कर
जाती जब इसे छोड़कर
थामती औरों के हाथ
छोड़कर इसका साथ
तब आंसू बहाते दिन रात
दर्द सहना पड़ता मुझे
गमो का बोझ उठाना पड़ता मुझे। नज्म
बड़ा मुँहजोड़ है मेरा दिल
मेरी सुनता ही नही
हर बार दिल लगा बैठता है
और तड़पना मुझे पड़ता है।
लाख समझाता हूँ मत पड़ इस लफड़े में
कहता है इस बार देख लेता हूँ
एक बार और दिल देता हूँ
सायद ये अपना हो
मेरी आंखों की सपना हो
टूटा तो पहले से ही हूँ
दो चार टुकड़े और बढ़ जायेंगे
अगर रुख नही बदली तो
अपनी भी किस्मत सम्भल जायेंगे
पर ये बेवकूफ नही समझता
की मेरा मन कितना तड़पता
देर रात जब सब सो जाते
ये जागकर आँहें भरता 
इसके खाली लौटने पर
मैं टूट कर बिखड़ जाता।
इसको समझाओ कोई मेरे यारो
कमबख्त बेवजह किसी को भी अपना समझ बैठता है
जरा जरा सी बात को मोहब्बत समझ बैठता ह।
इतराता अपनी किस्मत पर
हर वक़्त उनका ही गुन गाता
डूब रहता हर वक़्त खयालों में
सोचकर उनकी बातें मुस्कुराता
जरा जरा सी जवाबों पर
मन ही मन खूब शोर मचाता
गिड़ता जब लड़खड़ा कर
जाती जब इसे छोड़कर
थामती औरों के हाथ
छोड़कर इसका साथ
तब आंसू बहाते दिन रात
दर्द सहना पड़ता मुझे
गमो का बोझ उठाना पड़ता मुझे। नज्म
mdrajaalam1757

RAJA ALAM

Growing Creator